BHOPAL: ट्रैफिक पुलिस भोपाल ने आज जानकारी दी है कि 08 जुलाई से से 13 जुलाई तक भोपाल मेट्रो परियोजना के अन्तर्गत प्रगति पेट्रोल पंम्प के पास गर्डर लांचिंग का कार्य किया जा रहा हैं । जिस कारण ट्रैफिक पुलिस भोपाल ने डायवर्सन प्लान जारी किया है। ट्रैफिक पुलिस भोपाल ने बताया कि जनसुविधा के लिए उपलब्ध है । प्रगति पेट्रोल पम्प से मानसरोवर तिराहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन एकांगी मार्ग (वन-वे) का उपयोग कर जा सकेंगे। इसके साथ ही मानसरोवर तिराहा से प्रगति पेट्रोल पंम्प की ओर जाने वाले वाहनो का आवागमन पुर्णतः बंद रहेगा।
जबकि मानसरोवर तिराहा से प्रगति पेट्रोल पंम्प पम्प एवं बोर्ड आॅफिस चैराहा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन मानसरोवर से 7 नबंर मार्केट चैराहा, सरोजनी नायडु कन्या स्कूल तिराहा, पारूल अस्पताल होकर प्रगति पेट्रोल पंम्प चैराहा एवं बोर्ड आॅफिस चैराहा की ओर आ सकेंगे। आम जनता से अनुरोध है कि यातायात के नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।