MAHENDRAGARH:Jhagrakhand (झाग्राखण्ड) पुलिस द्वारा चार अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरों और लूटी गई संपत्ति के चार क्रेताओं सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक स्कूटी एक मोटरसाइकिल सहित करीब दो लाख रूपए से ऊपर की लूटी गई संपत्ति बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी किस्म के हैं। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने प्रेसवार्ता के दौरान अंतरराज्यीय नकाबपोश लुटेरों को मीडिया के सामने पेश कर हाल में हुई लूट की सभी घटनाओं का एक-एक कर खुलासा किया। इनके द्वारा पिछले एक महीने में लूट की तीन घटनाओं को अंजाम दिया गया । आरोपियों के द्वारा मुख्य मार्ग से जाने वाले दुपहिया वाहन चालकों से रात में सूने मार्ग का फायदा उठाकर उनसे मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया जाता था। एक ही स्थान पर लगातार लूट की घटना से राहगीरों में खौफ था। एसईसीएल में कार्य करने वाले कर्मचारी इस मार्ग से ही आना जाना करते थे। इसलिये एक विशेष टीम बनाकर आरोपियों के बारे में पतासाजी की गई। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि अभी हाल ही में लूट के प्रकरण में थाना रामनगर के प्रकरण में जेल से आरोपीगण बाहर आए हैं। इनके द्वारा लगातार वारदात घटित करने का संदेह गुजरने पर विशेष पुलिस टीम के द्वारा मामले में मुख्य आरोपियों अनूपपुर जिला अंतर्गत पौराधार सब एरिया बंगला के पास से दीपक विश्वकर्मा धरम साय चौहान शनि विश्वकर्मा एवं अजय चौहान को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा लगातार लूट की वारदात करना स्वीकार किया गया । इनसे लूट का माल बरामद किया गया ।प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियों के कथन के आधार पर लुटे गए सामान को खरीदने वाले क्रेताओ से बरामद कर जब्त किया गया।आरोपियों के द्वारा पूर्व में भी थाना रामनगर व बिजुरी क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम दिया गया है।Jhagrakhand Loot case
MP Weather Update: MP में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी, रात का टेम्प्रेचर 6 डिग्री से नीचे पहुंचा
भोपाल-मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रात का टेम्प्रेचर 6 डिग्री से नीचे पहुंचा हिल स्टेशन पचमढ़ी में...