नई दिल्ली। अगर आप इस महीने शादी करने से Bhadli Navami 2022 Date: चूक गए हैं तो कल आपकी आपके astrolgy पास अंतिम मौका है। shadi muhurt इसके बाद सीधे देव उठनी ग्यारस पर शादियां होंगी। astrology वो इसलिए क्योंकि कल भड़ली नवमी हैं। जी हां आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भड़ली नवमी या भडल्या नवमीं कहते हैं। इस साल की भड़लिया नवमीं कल यानि 8 जुलाई को मनाई जाएगी। इसी के साथ इस दिन तीन खास योग भी बन रहे हैं। आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य के अनुसार कल कौन से खास योग बन रहे हैं।
इस समय शुरू हो रही है भड़लिया नवमीं —
हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की नवमीं तिथि की शुरुआत Bhadli Navami 2022 Date आज 7 जुलाई, गुरुवार को शाम 7:28 बजे से हो रही है। जो 8 जुलाई, शुक्रवार को शाम 6:25 बजे समाप्त होगी। चूंकि कोई भी त्योहार उदया तिथि में माना जाता है इसलिए भड़लिया नवमीं 8 जुलाई यानि कल शुक्रवार को पड़ रही है।
शिव, सिद्ध और रवि योग का निर्माण
पंचांग के अनुसार, भड़ली नवमी तिथि पर इस साल 3 खास योगों का मिलन हो रहा है। जिसमें शिव, सिद्धि योग और रवि योग का मिलन हो रहा है। इन तीनों खास योगों के चलते इस तिथि का महत्व और बढ़ गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन तीनों योगों को किसी मांगलिक कार्य के लिए बहुत शुभ माना जाता है।
भड़ली नवमी तिथि का महत्व
भड़ली नवमी तिथि के दिन विवाह के अलावा किसी नए कारोबार की शुरुआत करने, खरीदारी या गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त होता है। यानी भड़ली नवमी के दिन अक्षय तृतीया की तरह आप पूरे दिन खास मुहूर्त देखे बिना शुभ काम कर सकते हैं।
नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित है। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।