भोपाल। प्रदेश में मौसम का MP Weather Update Today मिजाज फिर बदलने today weather लगा है। आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग में 11 जिलों के लिए मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। तो वहीं 7 से 9 जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी weather forcast जताई जा रही है।
बीते 24 घंटों में इतनी हुई बारिश —
बीते 24 घंटे की बात करें तो नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, संभागों के जिलों में, जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों में, शहडोल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर रीवा, सागर, ग्वालियर, संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई तो वहीं चंबल संभाग के जिलों का मौसम शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े —
हरदा में 22, टिमरनी 20, उदय नगर 15, भीमपुर 14, खातेगांव, देपालपुर 13 इंदौर, महू 9, देवास, गौतमपुरा 8, गरोठ, बागली, सनावद, पिपलोदा, भैंस, देही, बदनावर, पेटलावद, सतवास में 7 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इन जिलों में होगी भारी बारिश —
इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, संभाग जिलों में तो चंबल, ग्वालियर, संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मध्यम से भारी बारिश की संभावना अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, बालाघाट, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में भारी बारिश की आशंका है। तो वहीं इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल, सागर, दमोह में बिजली चमकने की आशंका है।