कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बर्रा क्षेत्र में मंगलवार को एक बुजुर्ग दंपति के खून से लथपथ शव बरामद किए गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुन्नालाल उत्तम और उनकी पत्नी राज देवी के शव मंगलवार सुबह उनके घर में मिले और दोनों का गला धारदार हथियार से काटा गया था। सूत्रों के मुताबिक, वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) आनंद प्रकाश तिवारी के अनुसार, दंपति बर्रा-द्वितीय इलाके में अपने बेटे अनूप और बेटी कोमल के साथ रहते थे।
शव एक कमरे में फर्श पर पाया गया
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि वारदात को अंजाम देने वाले लोग उनकी जान-पहचान के थे। तिवारी के मुताबिक, मुन्नालाल का शव एक कमरे में फर्श पर पाया गया, जबकि उनकी पत्नी का शव दूसरे कमरे में जमीन पर मिला। उन्होंने बताया कि दंपति की बेटी कोमल ने मंगलवार सुबह खून से लथपथ अपने माता-पिता के शव देख भाई अनूप को जगाया और दोनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। तिवारी के अनुसार, पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया है। सूत्रों ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और हत्यारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।