रायपुर: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर है जहां स्कूल सफाई कर्मचारी संघ आज सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की,इस दौरान सीएम हाउस की तरफ निकले सफाई कर्मियों को पुलिस ने रोक लिया।बता दें माना गांव के पास भारी बल तैनात किया गया है।बता दें कि,सीएम हाउस के घेराव से पहले कर्मचारी नया रायपुर राज्योत्सव स्थल में धरना प्रदर्शन कर रहे थे।इसके बाद सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारी सीएम हाउस की तरफ कूच किया।गौरतलब हो कि,अपने विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी 140 दिनों से हड़ताल पर हैं।पिछले की दिनो से कर्मचारी अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर तरह-तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।बीते कई दिनो से कर्मचारी सीएम के घर के घेराव की चेतावनी भी दे रहे थे।उसी चेतावनी को आज संघ ने अमल में लाने की कोशिश की है।
मुख्य बिंदु-
-रायपुरः स्कूल सफाई कर्मचारियों का नवा रायपुर में हल्ला बोल
-प्रदेशभर से हजारों की संख्या में पहुंचे सफाईकर्मी
-राज्योत्सव धरना स्थल पर 3 हजार से ज्यादा सफाईकर्मी पहुंचे
-अंशकालीन से पूर्णकालीन की कर रहे हैं मांग
-125 दिनों से लगातार आंदोलन कर हैं कर्मचारी
-सफाईकर्मियों की रैली चलते रायपुर-जगदलपुर हाइवे जाम
-पुलिस ने माना बस्ती में ट्रक को लगाकर रैली को रोका
-सड़क पर ही बैठे सफाईकर्मी
शिक्षा मंत्री दे चुके हैं आश्वासन
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय में कहा था कि आंदोलन पर बैठे सभी सफाई कर्मचारियों से मेरा आग्रह है कि वह काम पर लौटें। कर्मचारी आंदोलन स्थगित करें। शिक्षा मंत्री प्रेम साय में कहा कि सरकार सफाई कर्मचारियों को लेकर सहानुभूति पूर्वक विचार कर रही है। सफाई कर्मियों की मांगें पूरी हो सकी इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है। हालांकि सफाई कर्मियों की मांगे कब तक पूरी की जाएगी इसे लेकर मंत्री ने कुछ नहीं कहा।