(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
शाजापुर जिले की कालापीपल पुलिस ने 01जुलाई को एक की ह्त्या के मामले में सफलात हासिल की है।
जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम पर एसपी जगदीश डावर ने प्रेस-वार्ता में ह्त्या का खुलासा किया है। उन्हौने बताया कि एक अज्ञात शव ग्राम सिलोदा रोड़ पर खेत में पड़ी होने की सूचना मिली थी। जिस पर से पुलिस ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए घटनास्थल मय बल के पहुंचे जहां अज्ञात शव को आस-पास के रहवासियों से पूछताछ कर पहचान कराने की कोशिश की गयी, जिस पर से कमल सिंह पिता सिद्धनाथ परमार निवासी कालापीपल ने उक्त अज्ञात शव सुरेन्द्र उर्फ पप्पू परमार पिता शिव परमार निवासी कालापीपल के रूप में शव की पहचान की। पुलिस ने अज्ञात मृतक की पहचान के पश्चात थाना कालापीपल में मृतक सुरेन्द्र उर्फ पप्पू परमार की मृत्यु का मर्ग क० 44/22 धारा 174 जा०फी० कायम कर मर्ग जांच में लिया गया तथा मर्ग जांच में आये तथ्यों के आधार पर प्रथम दृष्ट्या मृतक की किसी हथियार से वार कर गंभीर चोट पहुंचायी और पी०एम० रिपोर्ट में भी उक्त चोटों के संबंध में डाक्टर टीम द्वारा खुलासा किया गया है।
Five Most Expensive Schools In India:जानिए भारत के TOP 5 सबसे महंगे स्कूल
Five Most Expensive Schools In India:जानिए भारत के TOP 5 सबसे महंगे स्कूल
एसपी श्री डावर ने बताया कि हत्या का मामला कालापीपल थाने में धारा 302 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर जॉच के लिए टीम बनाई गई थी। गठित टीमों द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल पर पायें गये विभिन्न भौतिक साक्ष्य की समीक्षा एवं जांच की गयी तथा मोबाईल जांच में प्राप्त किया जिससे यह जानकारी प्राप्त हुयी कि उनके मोबाईल की फोन कॉल डिटेल डिलीट की गयी थी, इससे प्रथम दृष्टया शंका का दायरा में यह तथ्य स्पष्ट हुआ कि जो भी आरोपी है वह मोबाईल को देखा एवं उसके फोन मेमोरी कॉल डिटेल को डिलीट किया गया होगा तथा घटनास्थल पर मृतक की मोटरसायकल भी लॉक की हुयी अवस्था में पड़ी मिली। इन सब बिन्दुओं तथा आस-पास के लोगों के पूछताछ व मुखबिरों की सूचना की तस्दीक के आधार पर ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी का चालचलन ठीक नहीं था और उसके घर पर जाने – अनजाने लोग रात वे रात आते थे, इस बिन्दु पर छानबीन करने पर मृतक की पत्नी से संदीप पिता कमलसिंह मेवाड़ा निवासी भरदी रोड़ कालापीपल मण्डी, श्रवण नायक पिता देवीसिंह नायक निवासी कालापीपल मण्डी से प्रेम संबंध होने का खुलासा हुआ तथा इन्हीं प्रेम प्रसंग की अंर्तद्वन्द की घटना में आरोपीगणों ने मृतक को योजनापूर्ण तरीके से अपने रास्ते से हटाने के लिए हत्या करने की सनसनीखेज घटना कारित की गयी। इसमें मृतक को मोटरसायकल पर बहला-फुसलाकर आरोपी संदीप अपने साथ बैठाकर ले गया तथा अन्य आरोपी श्रवण नायक एवं उसका साथी घटनास्थल पर पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से हथियार लेकर घटनास्थल पर बैठे थे। योजना के मुताबिक मृतक को वहां ले गये तथा सभी ने मिलकर मारपीट कर मृतक की हत्या कर दी। इस दौरान एएसपी टी.एस बघेल, आरआई विक्रम सिंह भदोरिया, कालापीपल थाना प्रभारी उदयसिंह अलावा उपस्थित थे।SHAJAPUR MURDER MYSTERY
Five Most Expensive Schools In India:जानिए भारत के TOP 5 सबसे महंगे स्कूल