बुलंदशहर। Bulandshahr Road Accident उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में रविवार रात एक पिकअप जीप के खड़े टैंकर से टकरा जाने के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गयी और आठ घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के बुलंदशहर-अलीगढ़ राजमार्ग पर हुई।
जानें पूरी खबर अपडेट
क्षेत्र अधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि पिकअप जीप ने खुर्जा में हिंदुस्तान सेरामिक्स में सामान पहुंचाया, इसके बाद कंपनी में काम करने वाली महिलाएं गाड़ी में सवार हो गईं। उन्होंने कहा कि रास्ते में जीप सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराई। उन्होंने बताया कि टक्कर में तीन महिलाओं की मौत हो गई और जीप के चालक और कंडक्टर समेत आठ घायल हो गए।