BHOPAL: 6 जुलाई को राजधानी भोपाल में महापौर और पार्षद प्रत्याशी पद के लिए चुनाव होंगे।भोपाल के 85 वार्डो में 17 लाख 06 हजार 637 मतदाता 2 हजार 176 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।नगर परिषद बैरसिया के 18 वार्डो में 25 हजार 527 मतदाता 35 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे आप को बता दें कि
जिले में नगर निगम भोपाल और नगर परिषद बैरसिया मे 6 जुलाई को मतदान होगा।दोनो क्षेत्रो में प्रत्याशी चुनाव प्रचार में लगे है।जिला निर्वाचन कार्यालय का अमला दोनो जगह निर्विघ्न और शांति पूर्वक मतदान के लिये सभी माकूल व्यवस्था सुनिश्चित कर रहा है।MP NIKAY CHUNAV
इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि नगर पालिक निगम भोपाल के 85 वार्डो में पुरुष मतदाता 8 लाख 86 हजार 126, महिला मतदाता 8 लाख 20 हजार 343 और अन्य 168 मतदाता है । इस प्रकार भोपाल जिले में कुल 17 लाख 06 हजार 637 मतदाता हैं । यह मतदाता भोपाल नगर पालिक निगम के 2 हजार 176 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे ।MP NIKAY CHUNAV
नगर परिषद बैरसिया के 18 वार्डो में पुरुष मतदाता 13 हजार 149, महिला मतदाता 12 हजार 377 सहित कुल 25 हजार 527 मतदाता हैं । यह मतदाता नगर परिषद बैरसिया के 35 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे ।MP NIKAY CHUNAV