उदयपुर/जयपुर। Udaipur Murder Case उदयपुर में रविवार सुबह आठ बजे से 10 घंटे के लिये कर्फ्यू में ढील दी गई। हालांकि, शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित है। उदयपुर के धानमंडी थानाक्षेत्र में मंगलवार को कथित तौर पर दो मुस्लिम लोगों द्वारा एक दर्जी कन्हैयालाल की चाकू से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई थी जिससे वहां सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था।
अधिकारी ने दी जानकारी
उदयपुर के जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शहर में स्थिति सामान्य हो रही है इसलिए रविवार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया गया है।’’ शहर में बाजार खुल गए और नियमित गतिविधियां शुरू हो गई है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, ‘‘शहर में सामान्य जीवन बहाल हो रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा शांति बनाए रखी गई है और कर्फ्यू को पूरी तरह से हटा देना चाहिए।’’ वहीं, उदयपुर की घटना के विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से बंद के आह्वान पर रविवार को अजमेर में बाजार बंद रहे। दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग को लेकर रविवार को जयपुर में हिंदू संगठनों की ओर से एक विशाल प्रदर्शन किया गया।
Rajasthan | Udaipur district administration gives relaxation in curfew for 10 hours today, from 8am to 6pm.
Latest visuals from Udaipur. pic.twitter.com/5bdr9MAoVl
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 3, 2022
जानें क्या है पूरा मामला
निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादित टिप्पणी का सोशल मीडिया पर समर्थन करने पर दर्जी कन्हैया लाल की कथित तौर पर दो मुस्लिम लोगों ने चाकू से हमला कर मंगलवार को हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों को घटना के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से पकड़ लिया गया था। बृहस्पतिवार रात को दर्जी की दुकान की रेकी करने और हत्या की साजिश में शामिल होने वाले दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और आतंकवादी निरोधक दस्ते (एटीएस) ने शनिवार को जयपुर में चारों आरोपियों को एनआईए अदालत में पेश किया था, जहां उन्हें 10 दिन की पुलिस रिमांड पर एनआईए को सौप दिया गया।