Maharashtra Floor Test Today: महाराष्ट्र में सियासत की जंग के बाद शिंदे सरकार बन गई है वहीं पर आज यानी 3 जुलाई को पहला फ्लोर टेस्ट (Floor Test) होने जा रहा है जहां पर विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील कर दिया गया है।
शिवसेना के अधिकारियो से मांगा एफिडेविट
आपको बताते चलें कि, आज विधानसभा स्पीकर का चुनाव होने जा रहा है जहां पर वहीं पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों से वफादारी का एफिडेविट मांगा है। बता दें कि, इसके लिए आज एफिडेविट जमा करने के लिए 2 दिन की डेडलाइन जारी की है। बता दें कि, इस एफिडेविट में पार्टी क्रम में सबसे निचले स्तर उप-शाखा प्रमुखों से शुरू होने वाले एक प्रकार का शपथ पथ जमा करवाना है जिसमें यह बात निहित रहे कि, पार्टी के संविधान, बाला साहेब ठाकरे और पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के प्रति वफादारी रहे।
11 दिन बागी विधायक
आपको बताते चलें कि, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के सरकार बनाने के बाद आज सभी बागी विधायक मुंबई पहुंच गए है। जहां पर इनकी वापसी 11 दिन बाद हुई है। सभी बागी विधायक मुख्यमंत्री के साथ मुंबई के होटल ताज प्रेसीडेंसी पहुंचे।