Sarkari naukri:अगर आपका मन इंजीनरिंग जैसी किसी चीज को करने में लगता है तो ये खास खबर आपके लिए है।बता दें कि, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने अपने विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन की मांग की है। इन उम्मीदवारों की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। संविदा के समय की अवधि लगभग 3 साल तक होनी चाहिए। तभी आपको इन सभी पदों के लिए नियुक्त किया जाएगा।Naukri in shipyard limited
योग्यता
कुक | 8वीं कक्षा पास और संबंधित क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव जरूरी है। |
सेमी स्किल्ड रिगर | 8 वीं पास, 3 साल का कार्य अनुभव |
स्कैफोल्डर | एलएलएलसी में पास होना चाहिए। मेटल वर्कर, फिटर पाइप और फिटर में आईटीआई जरूरी। |
सेफ्टी असिस्टेंट | एसएसएलसी पास और सेफ्टी, फायर कोर्स में एक साल का डिप्लोमा या फिर संबंधित क्षेत्र से एक साल का अनुभव। |
फायरमैन | एसएसएलसी पास और सेफ्टी, फायर क्षेत्र में लगभग 4-6 माह का अनुभव जरूरी। |
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 24 जून 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 8 जुलाई 2022
आयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल तक होनी चाहिए यानी कि आपकी आयु 8 जुलाई 2022 को 30 साल तक हो। हालांकि कुक के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 53 साल तक तय की गई है।
ऐसे करें आवेदन
-कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
-CSL Recruitment 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करें।
-आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
-इसमें आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।