Bill Gates Resume Viral: हर व्यक्ति के लिए एक अच्छी नौकरी पाना सपना होता है वहीं पर कंपनी में आवेदन के लिए तरह-तरह के रिज्यूम तैयार करते है ताकि,कंपनी जल्दी इंप्रेस हो जाए और नौकरी मिल जाए। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft) के सह संस्थापक और अध्यक्ष बिल गेट्स (Bil Gates) का सबसे पुराना रिज्यूम वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रिज्यूम
आपको बताते चलें कि, यह रिज्यूम 48 साल पुराना है जिसे बिल गेट्स ने सोशल नेटवर्किंग साइट लिंकडिन (LinkedIn) पर शेयर किया है. रेज्यूमे को शेयर करते समय बिल गेट्स ने लिखा है कि “चाहे आप हाल ही में स्नातक हों या कॉलेज ड्रॉपआउट, मुझे यकीन है कि आपका रेज़्यूमे 48 साल पहले की तुलना में बहुत बेहतर दिखता है। यहां रिज्यूमे में डेटाबेस मैनेजमेंट, ऑपरेटिंग सिस्टम स्ट्रक्चर, कंपाइलर कंस्ट्रक्शन और कंप्यूटर ग्राफिक्स सहित कई कोर्स पूरे किए थे. अपने इस 48 साल पुराने रेज़्यूमे में, बिल गेट्स ने फोरट्रान, कोबोल, एल्गोल, बेसिक और अन्य कई प्रोग्रामिंग भाषाओं (Programming Language) में अपनी दक्षता का उल्लेख किया है।
यूजर्स कर रहे कमेंट
आपको बताते चलें कि, इस रिज्यूमे के वायरल होने पर यूजर्स के जमकर कमेंट सामने आ रहे है जहां पर 48 साल पहले की इतनी योग्यताएं देखकर यूजर्स का सिर घूम रहा है। बता दें कि, रिज्यूमे आज की तुलना में बहुत प्रभावी लग रहा है।