उत्तर प्रदेश। UP Train Incident इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात करीब 10 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जहां पर बड़ा हादसा होते-होते टला तो वहीं पर कई ट्रेनें प्रभावित रही।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, घटना शुक्रवार रात 10:10 बजे की है। मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर आ रही थी उसी दौरान अचानक शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। जहां पर मरम्मत कार्य को अंजाम देने के लिए रेलवे कैरिज-वैगन व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर मालगाड़ी के वैगन को पटरी पर लाने का प्रयास शुरू किया गया।
उत्तर प्रदेश: रामपुर के शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात करीब 10 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मरम्मत कार्य को अंजाम देने के लिए रेलवे कैरिज-वैगन व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/hTn645Folh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2022
कई ट्रेनें रहेगी प्रभावित
आपको बताते चलें कि, यहां पर घटना होने के बाद बरेली से मुरादाबाद होकर दिल्ली, पंजाब, हरिद्वार जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। जनता एक्सप्रेस को रास्ते में रोका जा सकता है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके यादव ने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।