भोपाल। बीते दिनों महंगाई के LPG Cylinder Price झटके से लोगों को थोड़ी राहत मिलने वाली है। LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती होने से आम आदमी को महंगाई से राहत मिलेगी। आपको बता दें हर महीने पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। ऑयल मार्केटिंंग कंपनियों ने 1 जुलाई को एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। गैस सिलेंडर की कीमत में 198 रुपये की कटौती की गई है।
19 किलो सिलेंडर पर कम हुई कीमत —
आपको बता दें LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) पर बड़ी राहत देते हुए इंडियन आयल कंपनियों ने इस बार एलपीजी सिलेंडर के रेट में 198 रुपये की गिरावट की है। 1 जुलाई को इंडियन ऑयल (Indian Oil) की तरफ से जारी कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) 198 रुपये सस्ता हो गया।
आज के ताजा रेट —
- दिल्ली में अभी तक यानि 30 जून तक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2219 रुपये थी जो नई कीमतें जारी होने के बाद 1 जुलाई से घटकर 2021 रुपये हो गया है।
- कोलकाता में सिलेंडर 2322 रुपये से घटकर 2140 रुपये हो गई है।
- मुंबई में कीमत 2171.50 से घटकर कीमत 1981 रुपये हो गई है।
- चेन्नई में 2373 से कम होकर कीमत 2186 रुपये हो गई है।
घरेलू गैस में नहीं राहत —
तेल कंपनियों ने कर्मिशयल सिलेंडर पर राहत तो दी है लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर में किसी भी तरह से राहत नहीं दी गई है। आपको बता दें 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1003 रुपये का मिल रहा है।
कब कितना सस्ता —
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1 जून को 135 रुपये सस्ता हुआ था। इस तरह पिछले एक महीने के दौरान सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्यादा की कटौती की गई है। जिसके बाद मई में सिलेंडर के रेट बढ़कर 2354 रुपये तक पहुंच गए थे। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में आखिरी बार 19 मई को बदलाव किया गया था।