भोपाल। मध्य प्रदेश में आज MP Panchayat Chunav Second Phase: पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान 23,967 मतदान केंद्रों पर हो रहा है। आपको बता दें बोटिंग दोपहर 3 बजे तक होगी। इन केंद्रों में से 3580 केंद्र ऐसे हैं जो संवेंदनशील हैं। जिसे देखते हुए 49 हजार से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
इतने लोग करेंगे मतदान —
आपको बता दें 23 हजार 967 मतदान केंद्रों पर करीब 1,31,44,027 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इसके लिए तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैं। राज्य निर्वाचन दूसरे चरण में सभी 52 जिलों में से 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों के अंतर्गत आने वाली 7,655 ग्राम पंचायतों में चुनाव चल रहा है।
इन केंद्रों में हो रहा मतदान —
बता दें कि पहले चरण में भोपाल,इंदौर, ग्वालियर, नरसिंहपुर और हरदा जिलों में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसके बाद अब दूसरे दूसरे चरण में जिला पंचायत सदस्य के 291, जनपद पंचायत सदस्य के 2,227, सरपंच पद के 7,373 और 22,451 पंच पद शामिल हैं।
Shahar Me Aaj 1 July : भोपाल में कहां-क्या खास, जानकारी आपके काम की,न्यू सैलून में 50% ऑफ