(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट)
शाजापुर, जिले के सुनेरा पुलिस थाने के पिपलौदा गांव में खेत में काम करने के दौरान 5 किसानों को करंट लग गया। इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई, जबकि 4 किसान घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। यहां उनका इलाज जारी है। बताया जाता है कि खेत में सिंचाई के लिए बिजली की लाइन जमीन पर बिछी हुई थी। इसी दौरान यहां काम करने पहुंचे किसान बिजली लाइन की चपेट में आ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।MP SHAJAPUR BIG ACCIDENT
सुनेरा पुलिस थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि ग्राम पिपलौदा में दुर्गाप्रसाद पिता घासीराम उम्र 21 वर्ष अपने परिवार के दुर्गेश उम्र 21 वर्ष, निर्मल उम्र 21 वर्ष, प्रहलाद उम्र 50 वर्ष एवं जितेंद्र उम्र 22 वर्ष के साथ मिलकर खेत पर साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान खेत की सीमा पर लगी बागड़ के पास जमीन में बिजली की केबल बिछी हुई थी। बिजली तार के ऊपर पैर लगने से पहले दुर्गा प्रसाद को करंट लगा और उसको बचाने में चार अन्य भी करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही दुर्गा प्रसाद की हालत गंभीर हो गई। इन सभी पांचों किसानों को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दुर्गा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि बारिश के दौरान करंट लगने की घटनाओं में इजाफा होता है। अक्सर खेत में काम करने के दौरान किसान सिंचाई के लिए उपयोग में लाई जाने वाली बिजली की तारों की चपेट में आ जाते हैं।MP SHAJAPUR BIG ACCIDENT