CM Uddhav Thakre Resign: महाराष्ट्र की सियासत में उलटफेर सामने आया है जहां पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre) राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governer Bhagatsingh Koshyari) को सौंपा। जहां पर सियासत में नया मोड़ अब आ गया है।
राज्यपाल ने सौंपा इस्तीफा
आपको बताते चलें कि, उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल ने वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है।सीएम ठाकरे ने इस्तीफा सौंपने के बाद कहा कि, मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं। मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा, आज कैबिनेट समाप्त होने के बाद अशोक चव्हाण ने मुझे कहा कि हम आपके साथ हैं अगर इसलिए दिक्कत हो रही है तो हम महा विकास आघाडी के बाहर जाते हैं और आप को बाहर से समर्थन देते हैं लेकिन मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं होता।
आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई, मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव आज हमने उनको वे नाम आधिकारिक तौर पर दिए हैं: महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे pic.twitter.com/eMcuPZTKh4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2022
बीजेपी की तैयारी शुरू
आपको बताते चलें कि, उद्धव सरकार के गिरने के बाद अब भाजपा की तैयारी तेज हो गई है जहां पर मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में विधायक दल की बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है जिसमें कहा कि, वे कल सब बताएंगे क्या रणनीति रही। इधऱ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शिवसेना के बागी विधायकों के साथ पणजी के ताज होटल पहुंचे। वही पर सुप्रीम कोर्ट ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट के खिलाफ याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि कल फ्लोर टेस्ट कराया जा सकता है। कोर्ट इसपर रोक नहीं लगा रहा।सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु द्वारा दायर याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा, जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 30 जून को सदन में बहुमत साबित करने के निर्देश को चुनौती दी गई थी।