छतरपुर। बुधवार दोपहर छतरपुर के chhatarpur borewell News बोरवेल में गिरे दीपेंद्र यादव काे आखिर 7.30 घंटे की mp breaking news मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया है। दीपेंद्र खेलते—खेलते बोरवेल में गिर गया था। प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने सकुशल बाहर निकालने में सफलता हासिल की है। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने भी दीपेंद्र से बातचीत कर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली है। साथ ही सीएम ने मासूम दीपेंद्र से पूछा कि कैसे हाे ताे बाेला कि मामा मैं बाहर निकल आया।
कैसे क्या हुआ —
दोपहर करीब 2:30 बजे दीपेंद्र अपने पिता अखिलेश यादव, ताऊ और दादा के साथ खेत पर आया था तभी खेलने के दौरान वह बोरवेल में गिर गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद करीब 3:20 बजे दोपहर में नगर पालिका की ओर से दो और जेसीबी भिजवाकर बोरवेल के पास गड्ढा खोदने का काम शुरू किया गया। बोरवेल के बाजू में ही 18 फीट गड्डा खोदकर सुरंग बनाकर रात करीब 10 बजे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।