छतरपुर। बीते दिनों छत्तीसगढ़ के Chhatarpur Big Breaking Deependra News हादसे के बाद एक बार फिर बड़ी mp breaking news लापरवाही सामने आई है। जहां छतरपुर में 5 साल का बच्चा बोरवेल Chhatarpur Borewell News में गिर गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपेंद्र नाम का बच्चा खेत में खेल रहा था जहां वह अचानक बोरवेल में जा गिरा है। मौके पर प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच चुकी है। घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा की है। दोपहर करीब 2 बजे बच्चा बोरवेल में गिरने की घटना सामने आई है।
छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है।बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है।
मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे।हम सभी मिलकर प्रार्थना करें: CM https://t.co/tS7HVIWFjf
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 29, 2022
घटना की जानकारी मिलने पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है। बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है। मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे। हम सभी मिलकर प्रार्थना करें।