Owaisi Party MLA Join RJD Breaking: बड़ी खबर बिहार के सियासी गलियारे से सामने आ रही है जहां पर AIMIM पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी को इस वक्त का बड़ा झटका लगा है जहां पर आज दोपहर पार्टी के 4 विधायक राजद में शामिल हो गए है।
राजद नेता तेजस्वी ने की मुलाकात
इस वक्त में अचानक तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में एआईएमआई एम के 4 विधायकों के साथ पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान अख्तरुल इमान को छोड़कर ओवैसी की पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे। बता दें कि, ओवैसी की पार्टी में जिन विधायकों ने अपने शामिल होने की पुष्टि की है वे कोचाधामन सीट से विधायक मुहम्मद इजहार अस्फी, जोकीहाट से विधायक शाहनबाज आलम, बायसी से विधायक रुकनुद्दीन अहमद, बहादुरगंज से विधायक अनजार नईमी हैं।
राजद को मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि, इस बड़े उलटफेर के बाद राजद बिहार में बीजेपी को पीछे छोड़ राजद सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी. अब आरजेडी के विधानसभा में 79 विधायक होंगे।