ED On Sanjay Raut: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर पात्रा चॉल (Patra Chawl) भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद नेता संजय राउत (Sanjay Raut) को राहत मिली है जिसमें अब 1 जुलाई तक ईडी में पेश होना होगा।
दूसरा भेजा गया समन
आपको बताते चलें कि, आज मंगलवार को भेजे गए दूसरे समन में राउत की मांग को स्वीकार लिया गया है जिसमें ईडी ने उन्हें 1 जुलाई को सुबह 11 बजे बुलाया है. संजय राउत को मामले से जुड़े हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज भी लाने के लिए कहा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिवसेना नेता संजय राउत को दूसरा समन भेजा है, जिसमें उन्हें पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में 1 जुलाई को ED के समक्ष पेश होने के लिए कहा है।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/etYAUxd79j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
ईडी की कार्रवाई पर दिया था बयान
आपको बताते चलें कि, ईडी द्वारा समन सामने आने के बाद शिवसेना नेता राउत का बयान सामने आया था। जिसमें कहा कि, वह पीछे नहीं हटेंगे. मुझे अभी पता चला है कि मुझे ईडी ने तलब किया है. जब हम बड़ी लड़ाई में लगे होते हैं तो हमें रोकने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं. हम बालासाहेब ठाकरे के शिव सैनिक हैं और मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा, भले ही मेरा सिर काट दिया जाए. आओ मुझे गिरफ्तार करो, जय हिंद।