उत्तरप्रदेश। Devaria Suicide Case: देवरिया जिले के बरहज थाना इलाके में कथित तौर पर प्रेम प्रसंग के चलते चाचा-भतीजी ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस ने यह जानकारी दी।
जानें क्या है पूरी खबर
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंचम लाल के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 30 वर्षीय युवक सचिन का अपनी भतीजी सोनी (25) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने सोमवार को खेत में जहर खा लिया।उन्होंने बताया कि कुछ ही देर में युवक अचेत हो गया लेकिन युवती किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन युवती को अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई।