Alia Bhatt Pregnant: बॉलीवुड के ब्यूटीफुल कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के फैंस के लिए बड़ी खब सामने आ रही है जहां पर जल्द ही वे अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
आलिया भट्ट ने शेयर की तस्वीर
आपको बताते चलें कि, इस गुड न्यूज को आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट करवाते हुए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हमारा बच्चा ….. जल्द ही आ रहा है.” इस तस्वीर में आलिया को अस्पताल के एक बेड पर लेटे हुए देखा जा सकता है. उनके बेड के बगल में कोई बैठा है, जिसकी बैक साइड दिख रही है. संभावित तौर पर यह एक्ट्रेस के पति और एक्टर रणवीर कपूर ही हैं. दोनों एक अल्ट्रासाउंड मशीन के मॉनिटर की तरफ देख रहे हैं।
एक अन्य तस्वीर की शेयर
आपको बताते चलें कि, इस तस्वीर के अलावा आलिया भट्ट ने एक तस्वीर और शेयर की है. इस तस्वीर में शेर की एक फैमिली दिख रही है. जिसमें एक शेरनी शेर को प्यार से सहला रही है, एक शावक उन्हें देख रहा है। आपको बताते चलें कि, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने दो महीने पहले ही अप्रैल 2022 में शादी रचाई थी. दोनों की ग्रैंड वेडिंग और इनकी शादी की तस्वीरें खूब सुर्खियों में रहे।