केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) को क्रिकेट से बहुत प्यार था। राजनीति करने के साथ साथ वह अक्सर क्रिकेट के मैदान पर नजर आ जाते थे। क्रिकेट से संबंधित उनके कई किस्से भी मशहूर हैं। एक किस्सा दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Congress Leader Ahmed Patel) से संबंधित है जब सिंधिया (Madhavrao Scindia) ने उन्हें मैदान पर ही जोरदार डांट लगाई थी। बताया जाता है कि सेंचुरी के करीब पहुंचे पटेल इससे इतने घबरा गए थे कि जानबूझ कर आउट हो गए थे।
बेइंतहा संपत्ति के वारिस माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) के एक महान राजनेता रहे है। राजनीति के साथ साथ वह एक अच्छे क्रिकेट प्रेमी भी थे। माधवराव (Madhavrao Scindia) अगर राजनीति में नहीं होते तो शायद क्रिकेटर बनते क्योंकि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट पसंद था। इसमें बड़ी भूमिका उनके शिक्षक शरीफ अहमद की थी। शरीफ की मदद से माधवराव (Madhavrao Scindia) ने महल की एक क्रिकेट टीम भी बनाई थी। क्रिकेट को लेकर माधवराव (Madhavrao Scindia) के कई किस्से भी मशहूर हैं। एक किस्सा 1980 के दशक की शुरुआत का है जब उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर ही दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Congress Leader Ahmed Patel) को जोरदार फटकार लगाई थी और पटेल आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
सांसदों के बीच हुआ था क्रिकेट मैच
बात 1980-81 की सर्दियों की है जब सांसदों के बीच एक सदभावना क्रिकेट मैच खेला गया था। अहमद पटेल (Congress Leader Ahmed Patel) बैटिंग कर रहे थे और ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगा रहे थे। माधवराव (Madhavrao Scindia) दूसरे छोड़ पर खड़े थे। पटेल ऐसी बैटिंग कर रहे थे कि उन्हें स्ट्राइकिंग छोड़ पर जाने का मौका ही नहीं मिल रहा था। पटेल (Congress Leader Ahmed Patel) जब अपनी सेंचुरी के करीब पहुंच रहे थे तो माधवराव (Madhavrao Scindia) का धैर्य जवाब दे गया। वे दौड़ कर अहमद पटेल (Congress Leader Ahmed Patel) के पास पहुंचे और कहा कि आप मुझे बैटिंग क्यों नहीं दे रहे। मैं केवल दौड़ने के लिए आया हूं क्या। इतना ही नहीं, उन्होंने पटेल से सख्त लहजे में कहा कि आप काफी बल्लेबाजी कर चुके हैं, अब दूसरों को करने दें।
जानबूझ कर आउट हुए पटेल
माधवराव (Madhavrao Scindia) की झिड़की से पटेल (Congress Leader Ahmed Patel) इतने घबरा गए कि जानबूझ कर आउट हो गए। पवेलियन लौटने के बाद उनसे किसी ने पूछा कि आप आउट क्यों हो गए। पटेल (Congress Leader Ahmed Patel) ने जवाब दिया कि और क्या करता। सिंधिया (Madhavrao Scindia) गुस्सा हो रहे थे। वे कांग्रेस के बड़े नेता हैं और मैं छोटा सा सांसद हूं।
विमान दुर्घटना के शिकार हुए थे सिंधिया (Madhavrao Scindia)
माधवराज सिंधिया (Madhavrao Scindia) एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनकी साल 2001 में एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी। 2004 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी और मनमोहन सिंह पीएम बने, तब पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने कहा था कि माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia) होते तो वे ही प्रधानमंत्री बनते।