लखीमपुर खीरी। Lakhimpuri Khiri Accident उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना इलाके में शुक्रवार की दोपहर को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और करीब 12 यात्री घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जानें कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार पीलीभीत—सिद्धार्थनगर राजमार्ग पर ईसानगर थाना इलाके के उंचगांव-अदलिसपुर चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने पिकअप वैन को ओवरटेक करने का प्रयास किया और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गयी।
घायलों का इलाज जारी
धौरहरा के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) एसएन तिवारी ने बताया कि मृतकों में बस चालक बालचंद्र मिश्रा (40), परिचालक नायब सिंह (35), यात्री जमाल खान (45) और दो अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं, जिनके ट्रक चालक और उसका सहायक होने का संदेह है। धौरहरा के उप जिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया । पुलिस के अनुसार घायल बस यात्रियों में से गंभीर स्थिति में दो को जिला अस्पताल भेजा गया जबकि अन्य का धौरहरा सामुदायिक केंद्र पर उपचार चल रहा है।