भोपाल। अगर आप भी यूजी में UG Admission Last Date एडमिशन पाना चाहते हैं। तो यह mp education news आपके लिए अंतिम मौका है। mp breaking news दरअसल उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार आज रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है।
29 जून को जारी होगी लिस्ट —
आपको बता दें इस की लिस्ट 29 जून को जारी की जाएगी। इंदौर के सरकारी और सरकारी अनुदान प्राप्त करीब 80 से अधिक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। आपको बता दें छात्र आज यानी 24 जून को रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
इसके बाद 26 जून तक त्रुटि और सुधार कार्य के लिए दस्तावेज सत्यापित कराए जा सकते हैं। आपको बता दें प्रदेश के करीब 1317 सरकारी तथा निजी कॉलेज हैं। 26 जून को सत्यापन के बाद 2 जुलाई तक ऑनलाइन फीस जमा कराई जा सकेगी। आपको बता दें 27 जून से ही छात्र अगले साल के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जुलाई तक कराए जा सकेंगे। इसके बाद 11 जुलाई को लिस्ट आएगी। और 13 जुलाई तक फीस जमा होगी।
तीसरा राउंड का रजिस्ट्रेशन —
आपको बता दें पीजी कोर्स के तीसरे राउंड के रजिस्ट्रेशन 25 जून तक, सुधार कार्य और दस्तावेज सत्यापन 27 जून तक होगा। 30 जून को लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 3 जुलाई को फीस जमा कर पाएंगे।
चौथे राउंड का रजिस्ट्रेशन —
28 जून से चौथे राउंड का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। जो 7 जुलाई तक चलेंगे। 11 जुलाई को इसकी लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 13 जुलाई को फीस जमा कर दी जाएगी।