Sidhu Moose Wala Last song SYL: पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला (Punjabi Singer Sidhu Moosewala) की मौत के बाद जहां पर गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है वहीं पर बीते दिन 23 जून को सिंगर का आखिरी गाना रिलीज, जिसके रिलीज होते ही मात्र 16 घंटे में 14 मिलियन व्यूज पर आगे पहुंच गया।
गाना सुन फैंस की आंखे हुई नम
आपको बताते चलें कि, गुरुवार शाम छह बजे मूसेवाला का नया गाना एसवाईएल (SYL) उनके यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया जिसे सुनते ही फैंस का उत्साह बढ़ा तो वहीं पर फैंस के आंखे सिंगर के गाने को सुनकर नम हो गई। बताते चलें कि, यह गाना काफी सारे व्यूज के साथ नंबर वन पर रैंक कर रहा है।
सुने ये गाना
इस मुद्दे पर बना गाना
आपको बताते चलें कि, दिवंगत सिंगर सिद्धू ने यह गाना सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर लिखा था जिसमें नदी के पानी पर पंजाब के अधिकारों और जेलों में बंद सिख कैदियों पर बना है. सिद्धू के जीवन का ये आखिरी गाना है। बताते चलें कि, सिंगर के पिता ने उनके निधन के कुछ दिनों बाद एक बयान में कहा था कि वो सिद्धू को उनके गाने के जरिए जिंदा रखेंगे। फैंस द्वारा गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि, सिंगर मूसेवाला की 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. वो पंजाब के बेहतरीन सिंगर में से एक थे।