JANNA JAROORI HAI: केंद्र सरकार और आरबीआई देश में चार जगह नोटों की छपाई करता है। चार में से दो प्रेस केंद्र सरकार के अधीन हैं, जबकि दो प्रेस आरबीआई के नियंत्रण में। नोट छापने के लिए एक खास तरीके की इंक इस्तेमाल की जाती है, जो स्विजरलैंड की एक कंपनी द्वारा बनाई जाती है। अलग-अलग तरह की इंक अलग-अलग काम करती है। इसका पेपर भी खास तरीके से तैयार किया जाता है।
देश में चार जगहों पर छपते हैं नोट
भारत में चार जगहों पर नासिक, देवास, मैसूर व सालबोनी (प. बंगाल) में नोट छपाई का काम किया जाता है। देवास की बैंक नोट प्रेस और नासिक की करेंसी नोट प्रेस वित्त मंत्रालय के अधीन काम करने वाली सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में काम करते हैं। वहीं मैसूर और सलबोनी के प्रेस भारतीय रिजर्व बैंक की सब्सिडियरी कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण प्राइवेट लिमिटेड के अधीन काम करते हैं। नासिक और देवास से वित्त वर्ष 2016-17 में 926.5 करोड़ पीसेज नोट की आपूर्ति आरबीआई को की गई।JANNA JAROORI HAI
-आरबीआई के नियंत्रण वाले प्रेस मैसूर (कर्नाटक)MAISOR और साल्बोनी (पश्चिम बंगाल)SALBONI में हैं।
-केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले प्रेस नासिक (महाराष्ट्र)NASHIK और देवास (मध्य प्रदेश) DEWASH में हैं।