Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में सियासी उठापटक का दौर जहां पर जारी है वहीं पर सीएम उद्धव और एकनाथ शिंदे के बीच तनातनी का दौर जारी है जहां पर हाल ही में एक चिट्ठी शिंदे खेमे से सामने आई है। जिसमें विधायकों ने उद्धव पर गंभीर आरोप लगाए है।
जानें क्या है चिट्ठी में
आपको बताते चलें कि, सामने आई चिट्ठी संजय शिरसाट ने लिखी है, मगर इसमें सभी विधायकों की भावनाएं बताईं गई है। चिट्ठी में लिखा है- शिवसेना विधायकों के लिए आपका दरवाजा हमेशा बंद रहता था। आप इन विधायकों की सुनते नहीं थे। वहीं शिंदे हमेशा विधायकों की सुनते थे और आगे भी सुनेंगे। मुख्यमंत्री मंत्रालय की छठी मंजिल पर सभी से मिलते हैं, लेकिन हमारे लिए कोई जगह ही नहीं थी, क्योंकि आप कभी मंत्रालय ही नहीं गए। कई बार निर्वाचन क्षेत्र के काम, अन्य मुद्दों, व्यक्तिगत समस्याओं के लिए सीएम साहब से मिलने का अनुरोध करने के बाद हमें बुलाया जाता और बंगले के गेट पर घंटों खड़ा रखा जाता। मैंने कई बार सीएम को फोन किया पर फोन रिसीव नहीं होता था। आखिरकार हम ऊब जाते और चले जाते। हमारा सवाल यह है कि अपने ही विधायकों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार क्यों? ऐसे विधायकों से इस तरह का व्यवहार जिन्हें तीन-चार लाख मतदाता चुनते हैं?
ही आहे आमदारांची भावना… pic.twitter.com/U6FxBzp1QG
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) June 23, 2022
पढ़ें ये खबर भी
Eknath VS Uddhav: 48 विधायकों ने थामा एकनाथ का दामन, बैठक के बाद होगा बड़ा ऐलान
देखें ये वीडियो