INDIAN RAILWAY NEWS: इंडियन रेलवेस (Indian Railways) ने ट्रेन टिकट खरीदने के लिए नई डिजिटल सुविधा लांच कर दी है।अब यात्रीगण क्यूआर कोड और यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) के माध्यम से ट्रेन टिकटों की खरीद सकते हैं। लेकिन यह नियम ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) के लिए है जो स्टेशनों पर लगी होती हैं। ऐसी मशीन एटीएम की तरह होती हैं जिसे आप स्टेशनों पर देखते हैं। अब तक इस मशीन से लोकल टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट निकलता था। अब रेलवे इसमें सुधार कर क्यूआर कोड से लंबी दूरी की यात्री की टिकट का इंतजाम कर रहा है। दक्षिण रेलवे (Southern Railway) यह नई सुविधा शुरू करने जा रहा है।
रेलवे के मुताबिक एटीवीएम से यात्री प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ ट्रैवल टिकट भी खरीद सकेंगे। टिकट के लिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और यूपीआई से पेमेंट करना होगा। चूंकि आजकल क्यूकार कोड का प्रचलन बढ़ा है और लोग ई-वॉलेट में इसका उपयोग भी धड़ल्ले से कर रहे हैं। इसलिए रेलवे में भी इसे आगे बढ़ाया जा रहा है। क्यूआर कोड एटीवीएम मशीन पर फ्लैश होगा जिसे मोबाइल से स्कैन करना होगा। आपके मोबाइल में कोई भी यूपीआई पेमेंट ऐप हो, तो उससे ट्रेन टिकट का पैसा चुका सकते हैं। यह पूरी तरह से डिजिटल और यूपीआई पेमेंट होगा। क्यूआर कोड को स्कैन कर सीजन टिकट पास को भी रिन्यू किया जा सकेगा।
कैसे कर सकेंगे पेमेंट
रेलवे अभी तक लोगों को स्मार्ट कार्ड जारी करता था जिसे एटीवीएम में इस्तेमाल कर टिकट या पास खरीदा जाता था। लेकिन नए सिस्टम की मदद से यात्री अब यूपीआई ऐप से भी ट्रेन टिकट खरीद सकेंगे। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड से टिकट खरीदने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। क्यूआर कोड से ट्रेन टिकट खरीदने की जानकारी mathrubhumi.com ने दी है। रेलवे की ओर से जारी स्मार्ट कार्ड को डेबिट, क्रेडिट या इंटरनेट बैंकिंग से रिचार्ज कर सकते हैं। ठीक इसी तरह क्यूआर कोड से पेमेंट के लिए अपने यूपीआई ऐप को बैंक खाते से जोड़ सकते हैं। यह यूपीआई पेमेंट ऐप गूगल पे, पेटीएम या फोन पे हो सकता है।INDIAN RAILWAY NEWS