भोपाल। हमारे देश में आए दिन अजीबो-गरीब किस्से सुनने मिलते ही रहते है ऐसा ही एक वाक्य बांदा सामने आया जहां जब एक सांप ने किसान को कटा तो वो इतना गुस्से में आ गया कि वो सांप को ही चबा गया। जब ये बात लोगों को पता चली तो उस किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया जा रहा है कि अभी उसकी हालत ठीक है। डॉक्टरों के अनुसार किसम फ़िलहाल खतरे से बहार है।
सांप को चबा कर खा लिया
यह घटना कमासिन थाना क्षेत्र के स्योहट गांव की है जहां माताबदल यादव घर में चारपाई पर लेटे हुए थे। तभी अचानक सपने उसे काट लिया जिसके बाद मातबदल यादव आग बबूला हो गया और सांप को चबा कर खा लिया यह घटना देखकर परिजन वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया। यहां बताया जा रहा है कि वो अब खतरे से बहार है।
झाड़-फूंक वाला भी हो गया हैरान
के परिजन वालों ने जल्दबाजी में सबसे पहले डुग्गी कराकर झाड़-फूंक करने वाले को बुलाया ऐसी विचित्र घटना देखने के बाद झाड़-फूंक करने वाला भी स्तबध रहा गया। क्योंकि उसने सांप के काटने वालों कि तो झाड़ फूंक की थी लेकिन सांप को खाने वाला मामला उसके सामने भी पहली बार आया था।