Satna: मध्यप्रदेश के सतना से बड़ी खबर है जहां चित्रकूट-सतना मार्ग(SATNA BUS ACCIDENT) चितहरा मोड़ के पास राजू कोच बस पलट गई है।बताया जा रहा है 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताए जा रहा है मिनी बस में लगभग 80 से ज्यादा सवारी मौजूद थे। राजू कोच बस के रूप में बस की पहचान की गई है।मौके पर अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।
चित्रकूट-सतना मार्ग चितहरा मोड़ पर भीषण बस हादसा@Collector_Satna @JansamparkMP
@ChouhanShivraj pic.twitter.com/yVQ549CeD1— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 17, 2022