Sonia Gandhi Health Update: इस वक्त की बड़ी खबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को लेकर सामने आई है जहां पर कांग्रेस (Congress) द्वारा अपडेट जारी किया गया है। बताया कि, 12 जून से बीमार चल रही है।
कांग्रेस महासचिव ने जारी किया अपडेट
इस खबर को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोनिया गांधी का हेल्थ अपडेट जारी करते हुए बताया कि, बीते 12 जून को उनकी नाक से खून आया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनका इलाज जारी रहा है। वही पर बीते दिन अचानक गुरूवार को सोनिया गांधी को सांस लेने में दिक्कत हुई थी, जहां पर जांच में श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन पाया गया है. इसका और कोरोना के बाद दिखने वाले दूसरे लक्षणों का इलाज चल रहा है।
Health update on Congress President Smt. Sonia Gandhi. pic.twitter.com/pCWsLkWf05
— Congress (@INCIndia) June 17, 2022
ईडी की पूछताछ में होना है पेश
आपको बताते चलें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी का नाम नेशनल हेराल्ड मामले में चल रहा है जहां पर सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है. इससे पहले ईडी ने सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए कहा था।