रायपुर:तेल संकट का मामला बढ़ता ही जा रहा है। डीजल-पेट्रोल सप्लाई (PETROL DIESEL SUPPLY) प्रभावित होने से डीजल का संकट आ गया है।वहीं इसके चलते 40% पंप ड्राय हो चुके हैं।यानि यहां ईंधन बचा ही नहीं है।रायपुर, धमतरी और गरियाबंद में 40% पंपों में डीजल नहीं है।पंपों में डीजल नहीं नहीं होने से सबसे ज्यादा किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।जबकि जोत का टॉइम चचल रहा है। खेती के लिए ट्रैक्टर में बड़े पैमाने पर डीजल चाहिए होता है।PETROL DIESEL CRISIS
क्या है कारण
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई घटा दिया जाना कारण बताया जा रहा है।वहीं पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने डिमांड के मुताबिक पेट्रोल-डीजल को नहीं भेज रहे हैं। जिसके कारण ईंधन उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण अधिकांश पंपों पर पेट्रोल-डीजल जल्दी खत्म हो जाता है। इससे ये पंप जल्दी ड्राई हो जाते हैं।PETROL DIESEL CRISIS MP PETROL-DIESEL CRISIS:पेट्रोल-डीजल की भारी कमी, ईंधन खत्म होने से बंद हो रहे फ्यूल पंप
देखें वीडियो-
MP PETROL-DIESEL CRISIS:पेट्रोल-डीजल की भारी कमी, ईंधन खत्म होने से बंद हो रहे फ्यूल पंप