भोपाल। एमपी में मानसून की Weather Update : दस्तक हो चुकी है। आगामी 24 घंटे के लिए मौसम विभाग mp weather ने 6 जिलों में भारी mp barish बारिश की चेतावनी दी है। सोमवार की शाम को भी शहर में शाम करीब 6:30 बजे झमाझम बारिश ने
इन जिलों में होगी भारी बारिश —
प्रदेश के उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। तो वहीं रीवा, सागर, नर्मदापुरम, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, रायसेन, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर और शिवपुर कलां जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में पड़ेगी बौछारें —
नर्मदापुरम, रीवा, सागर के कुछ जिलों में के कुछ स्थानों में, तो वहीं भोपाल, संभाग के बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, देवास, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर कलां के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, नर्मदापुरम, ग्वालियर, उज्जैन, संभाग के जिलों में कहीं गई बारिश दर्ज की गई। वहीं शेष संभाग में मौसम शुष्क रहा। वर्षा की प्रमुख आंकड़े बीते 24 घंटे में हुई।
बीते 24 घंटों में इतनी हुई बारिश —
बीते दिन हुई कुल बारिश के आंकड़ों की बात करें तो सिंगरौली, बिलहरी, मलाजखंड, छपारा, बिरसा, राधौगढ़ में 1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
यह रहा अधिकतम तापमान —
अधिकतम तापमान की बात करें तो जन संभागों के जिलों में काफी बड़ा तापमान दर्ज किया गया। शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। जबलपुर संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक रीवा, इंदौर, उज्जैन, संभाग के जिलों में सामान्य से कम तथा शेष संभागों में तापमान सामान्य रहा। सर्वाधिक तापमान की बात करें तो 43 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान ग्वालियर, दतिया और सीधी में दर्ज किया गया।