दिल्ली। National Herald Case इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय से सामने आ रही है जहां पर नेशनल हेराल्ड मामले में Ed द्वारा पूछताछ करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के समर्थन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है।
प्रदर्शन के दौरान लिए हिरासत में
आपको बताते चलें कि, राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया। इसमें कांग्रेस की महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में पार्टी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी आज लगातार तीसरे दिन ED के सामने पेश हो रहे हैं।
#WATCH दिल्ली: राहुल गांधी से ED की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय के बाहर हिरासत में लिया गया। pic.twitter.com/rxr2bN2LrK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2022
कांग्रेस नेता ने कही बात
इसे लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि, ये सरकार अपराधी है, अगर ये अपराधी न होते तो प्रजातंत्र की धज्जियां नहीं उड़ाते। प्रशासन को कुछ कहते हैं तो ये बोलते है कि हमें ऊपर से निर्देश दिए गए हैं, यानि इन्हें मोदी-शाह ने निर्देश दिया है। हिंदुस्तान में ऐसी बर्बरता पहले नहीं देखी गई।