BHOPAL: निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है आम आदमी पार्टी की निकाय चुनाओ में एंट्री से चुनावी पारा गर्मा गया हैं, अभी तक मध्यप्रदेश में सभी चुनाव मुख्यता भाजपा और कांग्रेस के बीच होता रहा है लेकिन इस बार शिवपुरी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।आम आदमी पार्टी के प्रभारी मुकेश गोयल ने दूसरी सूची जारी करते हुए अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
ये रही सूची-
AAP MP 2022 Election 2nd List (1)
पहली सूची हो चुकी है जारी
आम आदमी पार्टी (आप) एमपी के सभी नगरीय निकाय चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारेगी. मध्यप्रदेश में पहली बार नगरीय निकाय चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अपने वार्ड प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रदेश में पार्षद पद के लिए 232 उम्मीदवारों का नाम सूची में है. चुनाव को लेकर कुछ कमेटियों का गठन भी किया गया है. इसमें कैम्पेन कमेटी की कमान प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह को सौंपी गई है. मेनिफेस्टो कमेटी का भी गठन किया गया है.