भोपाल: पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में लोकायुक्त का बड़ा छापा पड़ा है (Lokayukta raid in PWD office)।जिसमें पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को लोकायुक्त की टीम ने ट्रेप किया है।बताया जा रहा है कि इस रेड में मौके पर( Lokayukta raid in PWD office) रिश्वत लेते हुए इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है।और उसके पास से 40 हजार की नकदी जब्त की गई है।इंजीनियर ने ठेकेदार से बिल पास करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी।इंजीनियर का नाम एस सी वर्मा बताया जा रहा है।उक्त कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक सलिल शर्मा, निरीक्षक मनोज पटवा, मयूरी गौर और उनकी टीम द्वारा की गई।
विस्तार से मामला-
आवेदक गोविंद चौहान पिता पर्वत सिंह चौहान निवासी शहवाजपुर, तह. जीरापुर, जिला राजगढ़ ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल सम्भाग को शिकायती आवेदन दिया कि आरोपी एस. सी. वर्मा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भोपाल द्वारा पोल शिफ्टिंग के 75 लाख के टेंडर लेते समय सुरक्षा निधि के रूप में जमा एफ डी को वापस देने व पूर्व में हुए भुगतान के एवज में भुगतान की 6 प्रतिशत राशि 1 लाख रु. , रिश्वत के रूप में मांग रहे है। शिकायत सत्यापन के उपरांत आज दिनाँक 14-06-22 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में ट्रेपकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक डॉ सलिल शर्मा ने ट्रेप टीम के साथ लोकनिर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री एस. सी. वर्मा को पी. डब्ल्यू. डी. कार्यालय बारह दफ्तर जवाहर चौक भोपाल में रिश्वत राशि 1 लाख रु. की पहली किश्त 40000/- रु. लेते रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त टीम की कार्यवाही जारी है।ट्रेप टीम में उप पुलिस अधीक्षक डॉ सलिल शर्मा , निरीक्षक मनोज पटवा एवम मयूरी गौर, आरक्षक अवध वाथवी, बृजबिहारी पांडे, हेमेन्द्रपाल शामिल है। Lokayukta raid in PWD office