Sushant Singh Rajput 2nd Death Anniversary : आज से दो साल पहले यानी 14 जून 2020 का दिन इसी दिन सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था। 14 जून 2020 के दिन को कभी भुलाया नही जा सकता इस दिन को बॉलीवुड के इतिहास में कभी भुलाया नही जा सकता है। यह दिन बॉलीवुड को काले दिन के रूप में जाना जाएगा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को भले ही दो साल हो गए है लेकिन उनके परिवार के सदस्य और लाखों फैन्स अभी तक उनके आकस्मिक निधन के सदमें से उभर नही पाए है।
अभी तक नही सुलझी गुत्थी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से अभी तक उनकी मौत के बारे में कई सारे सवाल उठते रहे और कई तरह के मोड़ भी आए लेकिन उनकी मौत का रहस्य का अभी तक पता नही चल पाया है। यह एक ऐसा रहस्य है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है। हालांकि उनका परिवार और उनके फैन्स अभी भी न्याय की आस लगाए है देखना होगा की उनका और अभी कितना इंतज़ार करना होगा। सुशांत के आकस्मिक निधन ने सभी को हिलाकर रख दिया था। आपको बता दे की 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बेड रूम में मृत पाया गए थे। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। शुरुआत में उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया था। एम्स में हुई जांच में भी आत्महत्या की पुष्टि हुई। लेकिन सुशांत सिंह राजपूत के परिवार और मिलने वालों को लगता है कि वो आत्महत्या नही कर सकते है।
बहन ने किया भावुक पोस्ट
श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्हने लिखा -“आपको अपना नश्वर घर छोड़े हुए 2 साल हो गए हैं, भाई, लेकिन आप उन वैल्यू की वजह से अमर हो गए हैं जिनके लिए आप खड़े थे.”
View this post on Instagram
दीया जलाने की अपील की
श्वेता सिंह कीर्ति ने कहा – “आइए हम सभी आज दीया जलाएं और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ कार्य करें.”
अंत में उन्होंने निदा फ़ाज़ली का एक शेर भी लिखा
“घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यु कर ले,
किसी रोते हुए बच्चे को हँसाया जाये !