Government Job Update: देश में हर साल जहां पर बड़ी तादाद में शिक्षित युवा पास होकर निकल रहे है वहीं पर नौकरी ना मिलने से परेशान भी है ऐसे में बड़ी और खास खुशखबरी सामने आई है जहां पर जल्द ही आने वाले अगले 1.5 साल में सरकार मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी।
जारी किए आदेश
आपको बताते चलें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स में ह्यूमन रिसोर्स के स्टेटस का रिव्यू करने के बाद यह आदेश दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे।’ बता दें, मोदी सरकार में बेरोजगारी को विपक्ष मुद्दा बनाता रहा है। हालांकि कोरोना काल के कारण सरकारी विभागों में पिछले 2 साल में ज्यादा भर्तियां नहीं हुई हैं और हजारों पद खाली पड़े हैं। ऐसे में पीएम मोदी का यह ऐलान बहुत अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करे: पीएमओ pic.twitter.com/tvHebE7FMg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2022
विधानसभा चुनाव को लेकर लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, आज मंगलवार को केंद्रीय बैठक होने वाली है जहां पर माना जा रहा है कि बैठक में सरकारी नौकरियां (Sarkari Naukri) देने के मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसी साल कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और फिर साल 2024 में आम चुनाव आ रहे हैं।