शिमला।Himachal Pradesh Police Constable Exam हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नयी लिखित परीक्षा तीन जुलाई को होगी। दो महीने से भी अधिक समय पहले प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण लिखित परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।
पुलिस ने प्रेस नोट किया जारी
राज्य पुलिस की ओर से सोमवार को जारी प्रेस नोट के अनुसार इस लिखित परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र शीघ्र ही जारी किये जाएंगे। उसमें कहा गया है, ‘‘ हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी एवं चालकों के पद के लिए लिखित परीक्षा अब पूरे राज्य में तीन जुलाई, 2022 को 12 बजे से एक बजे तक के लिए तय की गयी है। ’’ इससे पहले यही परीक्षा 27 मार्च को हुई थी जिसमें 75803 उम्मीदवारों ने 1334 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दी थी। लेकिन प्रश्नपत्र लीक होने की खबर सामने आने के बाद सरकार ने छह मई को यह परीक्षा रद्द कर दी थी।