दमोह उपचुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी ने जयंत मलैया और उनके बेटे पर बड़ा एक्शन लिया था। बीजेपी ने पूर्व मंत्री जयंत मलैया को कारण बताओ नोटिस और उनके बेटे सिद्धार्थ मलैया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। इसके बाद अब सिद्धार्थ मलैया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
सोमवार को सिद्धार्थ मलैया ने एक पत्रकार वार्ता में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वर्तमान में हो रहे नगर पालिका चुनाव में प्रत्येक वार्ड से उनका प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में होगा।
दरअसल सिद्धार्थ दमोह विधानसभा उपचुनाव में पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे। इसके बाद दमोह का उपचुनव बीजेपी हार गई थी। बीजेपी की हार का आरोप और चुनाव में भितरघात के चलते सिद्धार्थ मलैया समेत जिले के 5 मंडल अध्यक्षों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। पांचों मंडल अध्यक्षों को उपचुनाव के डेढ़ साल बीतने के बाद भी आज तक बहाल नहीं किया गया था। इसी के चलते मलैया पार्टी से नाराज चल रहे थे।