उज्जैन। एमपी में मानसून Mp Barish Update की दस्तक हो गई है। प्रदेश के Mp Pre Monsoon उज्जैन यानि बाबा महाकाल की नगरी में रविवार शाम 7 बजे से झमाझम बारिश होने से कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। आपको बता दें झमाझम बारिश होने के कारण मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है।
खुल गई प्रशासन की पोल —
आपको बता दें भले ही इस झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से निजाद मिली हो लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम की नाकामी भी इसी के साथ सामने आई है। बारिश से कई क्षेत्रों में पानी भर गया है। जिससे सड़कें पानी से लबालब होकर तालाब में तब्दील हो गई हैं। बारिश से शहर तरबतर हो गया कई मार्गो पर जलभराव के कारण शेर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं शहर के कई क्षेत्रों में सड़के डूबी। एटलस चौराहा, नई सड़क, बहादुरगंज, मेली गली, कार्तिक चौक, जूना सोमवार, निजातपुरा, सभी दूर तेज बारिश के कारण पानी भरने से सड़के पानी में डूबी तालाब के समान नजर आईं।
किसानों के लिए अमृत बारिश —
मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश किसानों के लिए अमृत वर्षा साबित हो सकती है। किसान चाहे तो अब अपनी फसलों की बोनी कर सकते हैं।