MP Government increased School Fees : मध्यप्रदेश सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों से वसूली जाने वाली फीस की राशि में बढ़ोतरी कर दी है। सरकार द्वारा बढ़ाई गई फीस का सीधा असर परिजनों की जेब पर पड़ेगा, तो वहीं स्कूल शिक्षा विभाग की आय में वृद्धि होगी। जिसका उपयोग सुविधाओं को बेहतर बनाने में किया जाएगा। अब हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में पढऩे वाले बच्चों से तीन से पांच गुना फीस अधिक वसूली जाएगी।
शासन ने स्कूलों में ली जाने वाली स्काउट गाइड की राशि को बढ़ा दिया है। अब 9 वीं-10वीं में तीन गुना व 11 वीं-12वीं के विद्यार्थियों से 5 गुना फीस ली जाएगी। इससे पहले सभी विद्यार्थियों से 10 रुपए स्काउट गाइड का शुल्क लिया जाता था, लेकिन अब हाईस्कूल के विद्यार्थियों से 30 रुपए और हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों से 50 रुपए शुल्क लिया जाएगा। शुल्क बढऩे से प्रदेश में दर्ज लाखों विद्यार्थियों से विभाग करोड़ों रुपए की राशि मिलेगी।
वही खेल गतिविधियों के लिए विभाग ने इस साल से ही शुल्क बढ़ाया है। क्रीडा शुल्क में हुई वृद्धि से हर जिले के लाखों रुपए मिलेंगे, पहले हाईस्कूल के विद्यार्थियों से 120 रुपए व हायर सेकंडरी के विद्यार्थियों से 200 रुपए क्रीडा शुल्क लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अब स्काउट गाइड की राशि में वृ़द्धि की गई है। इस कारण विद्यार्थियों को अब नए आदेश के तहत शुल्क जमा करना होगा।।