Odisha Oil Tanker Blast: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है जहां पर आज शनिवार तड़के एक हादसा हो गया जिसकी चपेट में आने से 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। बता दें कि, तेल टैंकर में बड़ा हादसा हो गया।
जानें कैसे हुआ हादसा
आपको बताते चलें कि, यह हादसा आज शनिवार तड़के सामने आया है जहां पर तेल टैंकर बैरिकेड्स से टकराने के बाद छोटी नदी में जा गिरा था जिसमें विस्फोट होने से 4 ती मौत हुई तो वहीं पर 1 व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। बता दें कि, मृतकों की पहचान पंकज नायक, बिभु खटुआ, समीर नायक और चंदन खटुआ के रूप में हुई है।