Jharkhand Rape Case Update: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दुष्कर्म के आरोपियों को ग्रामीणों ने खुद सजा देने की कोशिश की जिसमें आरोपियों को आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानें क्या है पूरी खबर
आपको बताते चलें कि, यह घटना झारखंड के गुमला कस्बे में बीती गुरूवार रात की बताई जा रही है जहां पर सदर थाना क्षेत्र से 15 किलोमीटर दूर एक गांव में गांव की एक युवती अपने मां के साथ कहीं गई थी. उसी दौरान इन दोनों युवकों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिससे आक्रोशित ग्रामीण इन्हें पकड़कर गांव ले कर आए और दोनों को आग के हवाले कर दिया। जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया है।
झारखंड के गुमला कस्बे में बीती रात 2 कथित दुष्कर्म के आरोपियों को ग्रामीणों ने ज़िंदा जलाया। दोनों आरोपी गंभीर रूप से झुलसे। उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें RIMS रांची रेफर किया गया। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मामले में जांच जारी है: गुमला पुलिस
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2022
एक युवक की हालत गंभीर
इस घटना में दोनों युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं पर उसका इलाज कराया जा रहा है।