FIR Against Owaisi: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कानपुर हिंसा के बाद से पनपे पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है जहां पर अब विवादित बयान देने के मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) पर FIR दर्ज की गई है।
इन पर भी दर्ज हुआ मामला
आपको बताते चलें कि, विवादित बयान के मामले में ओवैसी के अलावा यति नरसिंहानंद का भी नाम एफआईआर में जोड़ा गया है. ये दोनों नाम उस एफआईआर में शामिल है, जिनमें पहले ही नुपूर शर्मा के अलावा आठ अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। बता दें कि, यह बड़ी कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने माहौल खराब करने के मामले में जो दो एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी नोटिस जारी कर उनसे जानकारी मांगी साथ ही इन भड़काऊ पोस्ट को डालने पर सतर्कता बरतने की बात कही गई है।
कल दिए गए कथित भड़काऊ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस की IFSO इकाई द्वारा दर्ज़ FIR में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को नामजद किया गया। FIR में स्वामी यति नरसिंहानंद का भी नाम है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2022