Maharashtra HSC Results Declared: आज यानि बुधवार को महाराष्ट्र में स्कूल बोर्ड महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (HSC) ने 12वीं रिजल्ट घोषित किया है जहां पर इस साल 2022 का रिजल्ट 94.22% रहा है।
जानें कैसा है रिजल्ट
आपको बताते चलें कि, इस साल के 12 वीं कक्षा के परिणाम की बात की जाए तो, इस बार प्रतिशत के मामले में लड़कियों का कुल पासिंग परसेंटेज 95.35% तो वहीं पर लड़कों का कुल पासिंग परसेंटेज 93.29% रहा है। इसके अलावा परिणाम पास परसेंटेज के आधार पर बात करें तो, पुणे में पास प्रतिशत 93.61%, नागपुर में 96.52%, औरंगाबाद का पास 94.97%, मुंबई में 90.91%, कोल्हापूर का 95.07 फीसदी, अमरावती का 96.34 %, नासिक का पास प्रतिशत 95.03%, लातूर का 95.25% और कोकण का पास प्रतिशत 97.21% रहा है. इस वर्ष मुंबई का पासिंग परसेंटेज सबसे कम है। बता दें कि, इस साल की परीक्षा में 6,68,003 छात्राएं और 8,17,188 छात्र शामिल हुए थे।
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक साइट mahresult.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर एसएससी या एचएससी परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- अब विद्यार्थी अपने आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- इसके बाद परिणाम देखें के बटन पर क्लिक करें.
- अब महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब इसे डाउनलोड कर लें.
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें.