रांची। Govt Jobs 2022 : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी से सामने आ रही है जहां पर झारखंड में विभागों के विभिन्न श्रेणियों के कुल 55524 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया होने वाली है जहां पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने संबंधित अधिकारियों को दी है।
सीएम सोरेन क्या कहा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कुल तीन विभागों में ही 55,524 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिये है. सीएम मंगलवार को गृह, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग में रिक्त पदों की समीक्षा कर रहे थे. सीएम ने तीनों विभागों में क्रमशः गृह विभाग के 13,473, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के 38,000 और वन विभाग के 4,051 विभिन्न श्रेणियों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश जारी किया है।
55 हजार से अधिक पदों के लिए तेज होगी बहाली प्रक्रिया।@HemantSorenJMM pic.twitter.com/AJFfXnoZX1
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 8, 2022
एक माह के भीतर होगी प्रक्रिया
सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तीनों विभागों में नियुक्ति नियमावली की सभी बाधाओं को दूर कर 1 माह के भीतर अधियाचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) को भेजे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि नियुक्ति प्रारंभ होने से राज्य के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिलेगा और संबंधित विभागों में रिक्त पड़े पदों को तत्काल भरा जा सकेगा. बैठक में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव–सह-प्रधान सचिव एल. ख्यांगते, डीजीपी नीरज सिन्हा, गृह विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।